**मोटर साइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह को किया गया गिरफ्तार*

*पति एवं पत्नी मिलकर देते थे, चोरी की घटना को अंजाम**
08 मोटरसाइकिल एवं 01 ई-रिक्शा किया गया आरोपियो से जप्त*
*रायपुर छत्तीसगढ़ राधा न्यूज़* चैनल छत्तीसगढ़ (आरके सोनी छत्तीसगढ़)
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत अग्रवाल (भापुसे) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम रायपुर श्री जयप्रकाश बढ़ई, नगर पुलिस अधीक्षक आज़ाद चौक श्री मयंक गुर्जर (भापुसे) के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी आज़ाद चौक निरीक्षक जितेंद्र एसैया के नेतृत्व में मोटरसाइकिल चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह को किया गया गिरफ्तार।। आजाद चौक थाना क्षेत्र में हो रही लगातार वाहन चोरी करने के संबंध में स्टाफ लगाकर लगातार मालमुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी, उसी कड़ी में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पति एवं पत्नी द्वारा मिलकर उक्त घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, लगातार पतासाजी कर आरोपीगण (01) अनमोल पिता राजू जनबन्धु 20 साल
(02) गीता जनबंधु उर्फ गीता पटेल पति अनमोल जनबंधु उम्र 20 साल पता नागपुर पिली नंदी कामठी थाना कामठी जिला नागपुर महाराष्ट्र अस्थायी पता भनपुरी रामेश्वर नगर छट तालाब के पास थाना खमतराई रायपुर को पकड़ा गया, जिनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा रायपुर के विभिन्न स्थानों से कई मोटरसाइकिल चोरी की गई गयी है, उनके मेमोरण्डम के आधार पर (01) ई रिक्शा क्रमांक सीजी-04/एमएल-0866 (02) प्लेज़र सीजी-04/केजे-7056, (03) हीरो होंडा स्प्लेंडर सीजी-04/डीयू-8446, (04) हीरो होंडा स्पलेंडर सीजी-04/एनवाय-0699, (05)डीआइजी स्कूटी सीजी-04/एलयू-7392,(06)अर्बन आर-15 सीजी-04/एनएस-0459 (07)एवेंजर सीजी-04 एलएम-7559,(08) हीरो स्पलेंडर सीजी-04/एनवाय-7776 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।। उक्त कार्य मे थाना आज़ाद चौक के उपनिरीक्षक लिखन सिंह वर्मा, महिला प्रधान आरक्षक 1047 किरण मेश्राम, पूजा कुशवाह, आरक्षक 227 मुकेश बांधे, तीजीआर क्रमांक 1803 तनुश्री साहू, आरक्षक 1571 दीपक सेन का कार्य सराहनीय रहा।।

error: Content is protected !!