*धार्मिक आस्था के केंद्र जोगी द्वीप में गोंड समाज के 28 जोड़ों का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत*

बिलासपुर/ समाज टोनाटार चक के आश्रित ग्राम गुर्रा जोगी द्वीप जमुनिया एवं बंजारी नाला के संगम में स्थित धार्मिक आस्था के केंद्र जोगी द्वीप में गोंड समाज के 28 जोड़ों का सामूहिक विवाह मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत टोनाटार चक के तत्वधान में संपन्न कराया गया उपरोक्त वैवाहिक कार्यक्रम 2 दिन तक चला जिसमें समाज की वैवाहिक कार्यक्रम के नेग दस्तूर को निभाते हुए मौली महासभा के प्रस्तावित पंडा पुजारियों के देखरेख एवं दिशा निर्देश अनुसार संपन्न करा कर नव युगल दांपत्य को विदा किया गया ज्ञात हो कि यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम विगत 8 वर्षों से निर्बाध गति संचालित होते आ रहा है और भविष्य में भी अनावत संचालित होते रहेंगे इस वर्ष इस कार्यक्रम में रायपुर दुर्ग बेमेतरा मुंगेली बिलासपुर बालोद इत्यादि जिले से भी वर -वधु लोग सम्मिलित हुए हैं आगंतुक अविवाहित युवा युवतियों मन टटोलने से पता चला कि वह भी इस तरह के आयोजन से विवाह करना चाहेंगे मुख्य आयोजक टोनाटार चक अध्यक्ष दौलत कुंजाम ने बताया कि अब तक लगभग 323 जोड़ी अर्थात 646 परिवार इस आयोजन का हिस्सेदार बन लाभान्वित हो चुके हैं और अपने आप को घरेलू शादी से होने वाले आर्थिक बोझ से सुरक्षित रखा है जन समूह में सामूहिक विवाह को लेकर अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है समाज में एक नई क्रांति का उदय हो चुका है उक्त कार्यक्रम की शुरुआत बड़ा देव की पूजा आरती के पश्चात पंडा पुजारियों का पीले चावल व पुष्प हार से सम्मान पश्चात वर वधू के पालकों के सम्मान के साथ किया गया मुख्य पंडा पुजारी लोकेश ध्रुव के निर्देशन में तेल माटी चूल माटी तेल चढ़ाई कि रस्म अदायगी की गई सींग बाजा के मधुर धुन पर थिरकते लोगों को देखना एक अविस्मरणीय अनुभव था द्वितीय दिवस चिकट हरदाई की रस्म पूरी करते हुए बरात प्रस्थान बरातीयों को परघाने की रस्म समधी भेंट मडवा छुवाना जनवास भाजी खवाना भावर टिकावन इत्यादि नेग विधिवत तरीके से पूर्ण कराया गया तथा कार्यक्रम में लगभग 10000 से 12000 लोग इस महा आयोजन के साक्षी बने गोंड समाज की ओर से समूह के लिए पर्याप्त भोजन की व्यवस्था की गई लोगों के मनोरंजन के लिए विशाल प्रांगण में लोक कला मंच ले जा संदेश की प्रस्तुति मनमोहक एवं आनंददाई रहा इस कार्यक्रम में विभिन्न राजनीतिक संगठन सामाजिक संगठन एवं शासकीय विभाग के अधिकारी कर्मचारी लोगों ने भी शिरकत किया गया क्योंकि जोगी जी में विभिन्न समाज के मंदिर धर्मशाला स्थित है तथापि यह स्थल भौतिक सुविधाओं से कोसों दूर है यहां का पहुंच मार्ग अत्यंत दुर्गम हैं इस संदर्भ में मंच से संबोधित करते हुए कृषि उपज मंडी अध्यक्ष सुशील शर्मा ने इस सड़क के पक्कीकरण करने की मांग को जायज बताते हुए उक्त समस्या का निदान करने की बात कही गई एवं हर समाज में इस तरह के आयोजन को बढ़ावा देने की बात कही तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी एल. आर. कच्छप के द्वारा सरकार की महत्वपूर्ण योजना पर प्रकाश डाला गया एवं छाया विधायक सुनील महेश्वरी ने कहा कि उनका एवं उनकी पत्नी का बचपन आदिवासी समाज एवं क्षेत्र में हुआ है इसलिए वे आदिवासी के संस्कृति नियम समाजिक दस्तूर से अच्छी तरह वाकिफ होने एवं सामाजिक विशेषता का गुणगान किया भाटापारा विधायक शिवरतन शर्मा ने ताजातरीन घटनाक्रम धर्मांतरण के विषय में कहा कि आदिवासी समाज किसी भी लालच में आकर धर्मांतरण ना करें उन्होंने पेसा क़ानून के बारे में भी समाज को संबोधित किया एवं समाज के विकास के लिए हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया आर एन ध्रुव ने आदिवासी सामूहिक विवाह को बलौदा बाजार जिले के पूरे छत्तीसगढ़ एवं देश के उदाहरण बतायातथा महासभा के अध्यक्ष बंशी नेताम ने समाज के बायलाज को जमीनी स्तर में पालन करने की बात कही गई माली महासभा उपाध्यक्ष मुरीत ध्रुव ने प्रकृति के पुजारी आदिवासी संस्कृति नियम का पालन करने की बात कही गई मा व ली महासभा उपाध्यक्ष राजीव ध्रुव के द्वारा आदिवासियों के हक अधिकार के संबंध में अपना विचार दिया गया गोंडी धर्म संस्कृति संरक्षण समिति के प्रांतीय सचिव राम कुमार कुंजाम के द्वारा समाज के रीति रिवाज को संरक्षित रखने की बात कही गईअंत में अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य गणेश ध्रुव के द्वारा सरकार की महत्वकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से बताया गया तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष एमआर ध्रुव के द्वारा आभार व्यक्त किया गया उक्त कार्यक्रम में टोनाटार चक के अध्यक्ष दौलत कुंजाम एवं परस ध्रुवआसाराम ध्रुव के द्वारा मंच संचालन किया गया तथा कार्यक्रम में अमर सिंह ठाकुर गजेंद्र कतलाम बालाराम नेताम रामायण नेताम रामकिशुन नंद कुमार ध्रुव धनीराम ध्रुव राजेश ध्रुव हीरालाल ध्रुव साधराम ध्रुव हरि कीर्तन ध्रुव गजानन मरई देव कुमार ध्रुव रमेश कुमार ध्रुव द्वारका नेता मलिक रामदेव सीताराम ध्रुव संतोष ध्रुव दशरथ नेताम उपस्थित थे उक्त जानकारी रूपेश नागवंशी मीडिया प्रभारी ने दिया |

