युवती ने महिला थाना में खाया जहर, मां ने थानेदार पर लगाए गंभीर आरोप

*धनबाद :* धनबाद के महिला थाने में एक युवती ने जहर खा लिया. घटना के बाद थाने में अफरा-तफरी मचगई. थाना प्रभारी पूजा कुमारी ने बताया कि पति-पत्नी में विवाद चल रहा था, जिसे सुलझाने के लिए पति रॉकी गुप्ता समेत उसकी पत्नी को मंगलवार को थाना बुलाया गया था.
रॉकी गुप्ता के साथ उसकी बहन पूजा गुप्ता भी आई थी. जबकि राॅकी की पत्नी अपने पिता के साथ आई थी. थाना पहुंचते ही दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. धक्का-मुक्की में थाने के ओडी चैंबर का शीशा टूट गया. इस दौरान पूजा गुप्ता का मोबाइल थाने में गिर गया.थोड़ी देर बाद जब वह मोबाइल लेने आई, तो थाना प्रभारी ने कहा कि ओडी का शीशा टूटा है. इसे कौन बनाएगा. यह सुन पूजा ने थाने में ही जहर खा लिया.
एक इधर, महिला थाना प्रभारी ने बताया कि रॉकी ने दो सितंबर को मंदिर में लव मैरेज किया था. इस बीच जहर खाने से बीमार पूजा को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. इस दौरान पीड़ित युवती पूजा की मां ने महिला थाना प्रभारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है. मां का आरोप है कि महिला थाना प्रभारी उन लोगों से लगातार पैसे ऐंठ रही है. महिला थाना पहुंंचने के बाद थाना प्रभारी ने उसकी बेटी को गालियां देते हुए मर जाने की बात कही, जिससे गुस्से में आकर उसने आत्महत्या करने की कोशिश की. बेटी को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

error: Content is protected !!