दो इंस्पेक्टर कमरे में रंगरेलिया मनाते पकड़े गए, पहले हुई धुनाई फिर हो गए सस्पेंड, तमाशबीन बने 8 पुलिसकर्मी भी दोषी

Two inspectors were caught celebrating in a room, first they were beaten up and then suspended, 8 policemen who were spectators were also found guilty

आगरा : उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां अपनी प्रेमिका इंस्पेक्टर से मिलने पहुंचे प्रेमी इंस्पेक्टर रंगरलियां मनाते हुए प्रेमी की बीवी के साथ बाकी घर वालों ने पकड़ लिया. दोनों को आगरा के पुलिस लाइन में स्थित महिला इंस्पेक्टर के क्वार्टर से पकड़ा गया है. मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों को पकड़कर बहुत मारा. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
आगरा कमिश्नरेट में है महिला इंस्पेक्टर तैनात

दरअसल, रकाबगंज थाने में पदस्थ इंस्पेक्टर शैली राणा का थाना परिसर में ही सरकारी आवास है. जहां वे अकेले रहती हैं. शनिवार शाम करीब 4 बजे महिला इंस्पेक्टर अपने आशिक मुजफ्फरनगर में तैनात इंस्पेक्टर पवन कुमार के साथ कमरे में थी. इसी दौरान पुरुष इंस्पेक्टर की पत्नी मेरठ की रहने वाली गीता नागर अपने लोगों के साथ वहा पहुंच गई. घर के अंदर से दोनों को खींचते हुए बाहर निकाला और जमकर धुनाई कर दी.
एसीपी सदर सुकन्या शर्मा मौके पर पहुंची
मामले की खबर मिलने पर एसीपी सदर सुकन्या शर्मा मौके पर पुहंची. इसके कुछ समय बाद डीसीपी सिटी सूरज राय भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रेमी इंस्पेक्टर की पत्नी का नाम गीता नागर है. वह यूपी के मेरठ की रहने वाली है. उसके पति अभी मुजफ्फरनगर में तैनात है.
हंगामे की आवाज सुनकर थाने के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. लेकिन महिला इंस्पेक्टर को बचाने के बजाय हाईवोल्टेज ड्रामे का वीडियो बनाते रहे. बताया जा रहा कि पुरुष इंस्पेक्टर के परिजनों को थाने से ही खबर मिली थी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही DCP सिटी, ACP सदर मौके पर पहुंचे. फिलहाल महिला इंस्पेक्टर शैली राणा को सस्पेंड कर दिया गया है.
महिला इंस्पेक्टर हुई निलंबित
पूरे मामले की जानकारी के अनुसार महिला इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया गया है. तो वहीं मुजफ्फरनगर में पुरुष इंस्पेक्टर की रिपोर्ट भेजी गई है. आगरा में इंस्पेक्टर रकाबगंज शैली राणा को सस्पेंड कर दिया गया है. पुलिस कमिश्नर ने मामले का संज्ञान लेते हुए ये कार्रवाई की है.
इंस्पेक्टर के साथ वो थाना प्रभारी के कमरे में पकड़ी गई थी. इंस्पेक्टर पवन कुमार के साथ शैली राणा कमरे में थी. इंस्पेक्टर की पत्नी ने मौके पर पहुंचकर रंगेहाथों पकड़ा था. पकड़ने के बाद दोनों इंस्पेक्टरों की जमकर पिटाई की थी.थाना परिसर में ही हंगामा मारपीट हुआ था,
DCP सिटी और ACP सदर मौके पर थे.आगरा पुलिस स्टेशन के रकाबगंज थाने का यह मामला है.
दोनों इंस्पेक्टरों के प्यार की कहानी नोएडा से शुरु हुई थी. निरीक्षक शैली राणा आगरा तो पवन कुमार मुजफ्फनगर में तैनात है. दोनों निरीक्षक सरकारी आवास में मिलन कर रहे थे। इस दौरान पवन कुमार के घरवालों ने दबिश दी और दोनों को रंगे हाथों पकड़कर कुटाई कर दी.
वहीं महिला थाना प्रभारी राणा को बचाने के बजाय वीडियो बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है. कर्तव्य में लापरवाही पर डीसीपी सिटी ने आठ पुलिसकर्मियों को दोषी माना है. हेड कांस्टेबल हरिकेश और विशाल और महिला थाना की रेखा को निलंबित, दरोगा सुनील लाम्बा, दरोगा देवेंद्र समेत सिपाही अंकित, पीआरवी पर तैनात सिपाही गिरीश, चालक सिपाही राजेंद्र को लाइन हाजिर किया गया है.

error: Content is protected !!