*★वोट डालने जाना है, अपना फ़र्ज़ निभाना है★

■धनबाद जिला एवं 07 धनबाद लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के आम नागरिकों, मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि लोकसभा आम चुनाव 2024 से संबंधित एवं अन्य किसी प्रकार के निर्वाचन संबंधी जानकारी या शिकायत/सुझाव हेतु टोल फ्री नंबर 1950 या 0326-1950 एवं जिला कंट्रोल रूम पर अधिष्ठापित नंबर 0326-2222045 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

■टोल फ्री नंबर 1950 या 0326-1950 पर पूर्वाह्न 8:00 बजे से अपराह्न 8:00 बजे तक संपर्क किया जा सकता है एवं जिला कंट्रोल रूम अधिष्ठापित नंबर 0326-2222045 पर 24×7 संपर्क किया जा सकता है।

■अतः सभी नागरिकों, मतदाताओं से अपील है कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के अवसर पर कोई जानकारी/ शिकायत/ सुझाव हेतु उक्त नंबर पर संपर्क किया जा सकता है।

error: Content is protected !!