UPSC सिविल सेवा परीक्षा का रिजल्ट जारी, राजिम के अंकित थवानी ने 273वीं रैंक हासिल कर रचा इतिहास, नगर और समाज का नाम किया रोशन
UPSC Civil Services Exam result declared, Ankit Thawani of Rajim created history by securing 273rd rank, brought glory to the city and society

नयापारा राजिम/रायपुर : छत्तीसगढ़ के प्रयागराज राजिम निवासी अंकित थवानी ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) परीक्षा 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए अखिल भारतीय स्तर पर 273वीं रैंक और छत्तीसगढ़ में तीसरा स्थान हासिल कर नगर एवं सिंध समाज का नाम रोशन किया. अंकित, पूर्व राजपत्रित अधिकारी मुरली मनोहर थवानी और पूर्व पार्षद श्रीमती कमला थवानी के बेटे हैं. उनके बड़े भाई इंजीनियर राहुल थवानी और इंजीनियर हिमालय थवानी भी अपने क्षेत्र में स्थापित हैं.
नवापारा राजिम क्षेत्र के पहले युवा के रुप में अंकित ने UPSC में कामयाबी हासिल कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया. मुरली मनोहर थवानी और श्रीमती कमला थवानी ने अपने तीनों बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान कर समाज के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है.
श्री पूज्य सिंध पंचायत, नवापारा राजिम की तरफ से अंकित थवानी और उनके परिवार को हार्दिक बधाई और उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई. पंचायत ने अंकित की इस उपलब्धि को समाज और नगर के लिए गौरव का क्षण बताया.
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024 जारी कर दिया. इस साल यूपीएससी सिविल सर्विस में शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है, जबकि हर्षिता गोयल ने दूसरा स्थान और डोंगरे अर्चित पराग ने तीसरा स्थान हासिल किया है. लिस्ट में कुल 1009 उम्मीदवारों का चयन हुआ है, जिसमें विभिन्न श्रेणियों के उम्मीदवार शामिल हैं. अब चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रक्रियाएं शुरु की जाएंगी.
इस बार UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा के तहत 1132 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया की थी. इनमें से 1009 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. जिनमें से जनरल कैटेगरी के 335 उम्मीदवार, आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) के 109, और ओबीसी वर्ग के 318 उम्मीदवार शामिल हैं.
टॉप 10 रैंकर्स
शक्ति दुबे
हर्षिता गोयल
डोंगरे अर्चित पराग
शाह मार्गी चिराग
आकाश गर्ग
कोमल पुनिया
आयुषी बंसल
राजकृष्ण झा
आदित्य विक्रम अग्रवाल
मयंक त्रिपाठी
बता दें कि, इस वर्ष के चयन में UPSC ने मुख्य परीक्षा में पास होने वाले 2845 उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया था. इंटरव्यू राउंड 7 जनवरी से शुरू हुआ और 17 अप्रैल 2025 तक चला. कुल 1132 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया गया था. वहीं, UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2024 के मार्क्स रिजल्ट जारी होने के 15 दिन बाद उपलब्ध होंगे. उम्मीदवार अपने अंक UPSC की वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
होम पेज पर यूपीएससी सिविल सेवा फाइनल रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें
एक नई PDF फाइल ओपन होगी, जहां पर उम्मीदवार अपने रोल नंबर चेक कर पाएंगे
PDF फाइल को डाउनलोड करें और उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें.

