गणतंत्र दिवस के अवसर पर फ्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों ने किये सांस्कृतिक कार्यक्रम..

( मोहम्मद जुनैद खान ) बिलासपुर : जिले के फ्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल में 75वां गणतंत्र दिवस धूम-धाम से मनाया गया। स्कूल परिसर में नन्हे-नन्हे बच्चों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करने के लिए गणतन्त्र दिवस के अवसर पर उन्हें पुरूस्कृत भी किया गया। जिसमे मुख्य रूप से पब्लिक स्पीकिंग के विभिन्न विषयों पर स्पीच प्रतियोगिता कर फ्यूचर शाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल राजेंद्र नगर के संस्थापक मोहम्मद इमरान ने बताया कि देश के 75 गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी ने महात्मा गाँधी, डॉ भीमराव अंबेडकर समेत देश के महापुरुषो को याद करते हुए ध्वजारोहण किया गया जिसके बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत भी किया जिसमे मुख्य भूमिका स्कूल के शिक्षकगणों की रही जिन्होंने बच्चों को कला-संस्कृति की ओर प्रेरित करने एवं राष्ट्र निर्माण की भूमिका में उनके अंदर की प्रतिभा विकास में योगदान बनेगी।

गणतंत्र दिवस की खास बात यह रही की सभी बच्चों को नगद एवं भिन्न प्रकार के पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे हाजी इरफ़ान सिद्दीकी, इमाम सैयद ज़हीर आगा ,प्रिंसिपल मोहम्मद इमरान एवं सभी शिक्षकगण आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!