*लोकप्रिय फिल्म का किरदार बनकर कर रहे हैं मतदाताओं को जागरूक*
लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से समर्पित कला मंच के कलाकार गणेश तुरी एक लोकप्रिय फिल्म के मुख्य किरदार की वेशभूषा में मतदाताओं को जागरुक कर रहे हैं।
आज संध्या श्री तुरी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा से मुलाकात की। अपनी कला का प्रदर्शन किया। उनके समर्पण के लिए उपायुक्त ने उनकी हौसला अफजाई की। साथ ही मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की।
मौके पर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री सुनिल कुमार सिंह, संस्था के सचिव मो. हारून रशीद, मो. तारिक जुगनू एवं शहीद अफरीदी मौजूद थे