झारखंड नगर निगम हजारीबाग द्वारा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया।
वार्ड संख्या 18 और 19 के लिए आरईओ कार्यालय इंद्रपुरी चौक में शिविर लगाया गया। इस कार्यक्रम में शहरी निवासियों के लिए सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को रूबरू कराते हुए उन योजनाओं का अधिकाधिक लाभ आमजनों को दिया जा रहा है ताकि कोई भी अहर्ता प्राप्त व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न हो। नगर आयुक्त सह प्रशासक शैलेन्द्र लाल ने लाभुकों के बीच कंबल, धोती सारी का वितरण किया।इस शिविर में नगर निगम से तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का स्टॉल लगाया गया।शिविर में होल्डिंग टैक्स से 9, ट्रेड लाइसेंस से 6, सावित्री योजना में 9,सर्वजन पेंशन योजना में 2 आवेदन प्राप्त हुआ। जरूरत मंदो के बीच 180 कंबल तथा 83 धोती साड़ी वितरण किया गया एवं 50 लोगो ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। अगला शिविर कदमा-2 नवाटर में दिनांक 12-12-2023 को वार्ड 23 एवं 24 के लिए लगाया जाएगा।