*छत्तीसगढ़ के इस जिले में हाथियों का आतंक,युवक को सेल्फी लेना पड़ा महंगा,ऐसा दौड़ाया, कि अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा..!*

दूसरी अस्पताल रेफर कर दिया गया।

रायगढ़/छत्तीसगढ़ के इस जिले में हाथियों का आतंक हाथियों की मौजूदगी के बीच युवक को सेल्फी लेना महंगा पड़ गया। हाथियों के झुंड ने युवक को इस कदर दौड़ाया कि युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसके बाद युवक को पहले इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे सिम्स रेफर कर दिया गया।मामला शक्ति के परसदा कला गांव का बताया जा रहा है। जहां हाथियों का एक बड़ा दल घुस आया है। वन विभाग के कर्मचारियों ने पहले ही स्थानीय लोगों को आगाह किया था कि वह हाथियों के दल से दूर रहें। बावजूद युवक सेल्फी लेने के लिए हाथियों की मौजूदगी वाले स्थल की तरफ चला गया। जिसके बाद हाथियों ने युवक को दौड़ा दिया। युवा को पहले इलाज के लिए शक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट बताई।डॉक्टरों की सलाह के बाद युवक को सिम्स रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज शुरू हो गया है। वहीं वन विभाग की टीम हाथियों को प्रभावित क्षेत्र से खदेड़ने की कवायद में जुट गई है।

error: Content is protected !!