16 व 17 दिसंबर जेएसएससी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अगले आदेश तक किया स्थगित
रांची: जेएसएससी की ओर से 16 व 17 दिसंबर को आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 स्थगित कर दी गयी है. इससे लेकर आज सोमवार को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) ने नोटिस जारी किया है. इससे छात्रों में काफी निराशा है. परीक्षा के ठीक पहले जेएसएससी ने ये सूचना जारी की है. जेएसएससी ने इन तारीखों को परीक्षा के आयोजन में असमर्थता जाहिर की है. जेएसएससी ने अगले आदेश तक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी है.
16 व 17 दिसंबर को होनी थी परीक्षा झारखंड कर्मचारी चयन आयोग जेएसएससी ने झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 स्थगित कर दी है. 16 व 17 दिसंबर 2023 को इस परीक्षा का आयोजन होना था. छात्र इसकी तैयारी में भी जुटे थे. परीक्षा की तारीख से ठीक पहले जेएसएससी ने हाथ खड़े कर दिए. इससे छात्रों में काफी निराशा है. झारखंड: सीएम हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में केंद्र सरकार व BJP पर साधा निश अगले आदेश तक के लिए परीक्षा स्थगित झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) की ओर से झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 स्थगित करने की जो वजह बतायी गयी है, उसके अनुसार चयनित एजेंसी ने 16 व 17 दिसंबर को निर्धारित परीक्षा आयोजित करने में असमर्थता जतायी है. इस कारण जेएसएससी ने अगले आदेश तक के लिए परीक्षा स्थगित कर दी है.