धनबाद में 3051 बेटिकट यात्रियों से वसूला 12.57 लाख जुर्माना सहित रेलवे की 2 खबरें

धनबाद : डीआरएम केके सिन्हा के निर्देश पर धनबाद रेल मंडल के ग्रैंडकॉर्ड और सीआईसी सेक्शन में विभिन्न ट्रेनों के साथ-साथ धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना व सिंगरौली स्टेशनों पर स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान बेटिकट व बिना पार्सल बुक कराए सफर कर रहे कुल 3051 यात्रियों को पकड़कर 12 लाख 57 हजार 525 रुपए जुर्माना वसूला गया. चेकिंग अभियान में 139 टीटीई व बड़ी संख्या में आरपीएफ जवान शामिल थे.

28 दिसंबर तक चलेगी बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल
धनबाद होकर चलनेवाली बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल अब 28 दिसंबर तक चलेगी. ट्रेन नंबर 06060 बरौनी-कोयंबटूर स्पेशल बरौनी से 14 से 28 दिसंबर तक हर गुरुवार को चलेगी. वहीं ट्रेन संख्या 06059 कोयंबटूर-बरौनी स्पेशल 12 से 26 दिसंबर तक हर मंगलवार को कोयंबटूर से बरौनी तक चलेगी.

error: Content is protected !!