प्रखंड में खराब पड़े जलमिनार को विभाग जल्द दुरुस्त करे: पवन चौधरी, जिप सदस्य
गावां प्रखंड के कई स्थानों में जलमिनार खराब पड़ा है जिससे ग्रामीणों को पानी के लिए इधर इधर भटकना पड़ रहा है। विभाग जल्द पहल कर खराब पड़े जलमिनार को दुरुस्त करे। युक्त बातें जिप सदस्य पवन कुमार चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि ऐसा ही मामला मंझने पंचायत के चिहुटीया के छिछनूरिया टोला में दिखा है। यहां लगा जलमिनार कई महीनों से खराब पड़ा है। संवेदक के द्वारा जैसे तैसे जलमीनार को लगा दिया जाता है और खराब होने पर बनाने के लिए कोई नहीं आता है। विभाग जल्द से जल्द खराब पड़े जलमीनार को दुरुस्त करे नहीं तो ग्रामीणों के साथ आंदोलन करने को बाध्य होंगे।