खनन विभाग की कारवाई,अवैध रूप से संचालित क्रशर को जेसीबी की मदद से किया ध्वस्त

उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे, हजारीबाग के आदेशानुसार खनन विभाग द्वारा आज 15 दिसंबर को ईचाक थाना के विभिन्न क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान मौजा बोंगा में अवैध रूप से 06 क्रशरों को स्थापित / संचालित पाया गया। अवैध रूप से संचालित यह क्रशर पारिस्थितिकी संवेदी जोन (ESZ) के अन्तर्गत

अवस्थित है। खनन विभाग की टीम के द्वारा सभी 06 क्रशरों को जेसीबी की मदद से घ्वस्त कर दिया गया।

error: Content is protected !!