नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आकाश शर्मा के पक्ष में किया जनसंपर्क, सचिन पायलट ने रायपुर में महिला स्वराज अभियान का किया शुभारंभ

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आकाश शर्मा के पक्ष में किया जनसंपर्क, सचिन पायलट ने रायपुर में महिला स्वराज अभियान का किया शुभारंभ

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आकाश शर्मा के पक्ष में किया जनसंपर्क

रायपुर : दक्षिण विधानसभा के उपचुनाव में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने जोरदार जनसम्पर्क किया. डॉ.महंत ने ब्राम्हण पारा वार्ड क्रमांक 44 और सदर बाजार वार्ड क्रमांक 45 में सबसे पहले बजंरग बली मंदिर में दर्शन किया. उसके बाद जनसम्पर्क कार्यक्रम की शुरुआत की. नेता प्रतिपक्ष डॉ. महंत ने अपने जनसंपर्क के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार आकाश शर्मा के पक्ष में खुद वोटरों को समर्थन के पर्चे बांटे और पार्टी के लिए वोट मांगा.
इस दौरान ब्राम्हणपारा में डॉ. महंत नवीन शुक्ला, आशीष दीवान, संजय दीवान, कान्हा उपाध्याय के घर भी गए. जहां उनका कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. अवधिया समाज के द्वारा स्वागत व भेंट मुलाकात की गई. जनसंपर्क के दौरान समीर पाण्डेय के निवास पर कार्यकर्ताओं संग उन्होंने स्वल्पाहार किया. इसके बाद सुभाष बजाज के निवास में सिंधी समाज के वरिष्ठ लोगों से मुलाकात की. रामसा फर्नीचर भेंट मुलाक़ात की.
सदर बाजार वार्ड में जानू भाई, हाजी नाज़िमुद्दीन, राजू सोनी, मालू जी कमला ज्वेलर्स जैन समाज की बैठक, तिवारी निवास में बोहरा समाज की बैठक, कमल डागा, महेंद्र कोचर, भंसाली परिवार, पूनम यादव के निवास पर भेंट मुलाक़ात कर आग्रह किया.
जनसंपर्क के दौरान नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के साथ पूर्वमंत्री जयसिंग अग्रवाल, पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा, अनीता शर्मा, लक्ष्मी धूर्व , विधायक सावित्री मंडावी, कुंवर सिंह निषाद सभापति पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, विधायक दल सचिव अमित पाण्डेय, प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, समीर पाण्डेय, मनोज कंदोई, दिलीप चौहान, राजेंद्र शुक्ला, विकास तिवारी, राहुल इंदुरिया, नवीन चंद्राकर, कमलाकांत शुक्ला, अरुण सिंग, अविनय दुबे, सचिन शर्मा, सुयष शर्मा सहित बड़ी तादाद में पार्टी कार्यकर्ता भी साथ रहे.

प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर में महिला स्वराज अभियान का किया शुभारंभ

रायपुर : प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने रायपुर में महिला स्वराज अभियान का शुभारंभ किया. और कहा भाजपा की भाषा से दिख रही बौखलाहट वीओ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि यह उपचुनाव आने वाले विधानसभा चुनाव का ट्रेलर है.
भाजपा जिस तरह की शब्दावली का प्रयोग कर रही वह उनकी बौखलाहट को दर्शाता है. पायलट ने कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत में युवा कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे महिला स्वराज अभियान की शुरुआत करते हुए यह बातें कही. पायलट ने कहा कि राहुल गांधी की सोच है कि महिलाओं को कैसे आगे बढ़ाना है. ग्राउंड लेवल से लेकर पार्लियामेंट तक जो महिलाएं चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं यह अभियान उनके लिए है.
उन्होंने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि उसकी भाषाशैली से समझ आ चुका है कि जो झटका लोकसभा में लगा है वही परिणाम दोनों राज्यों के विधानसभा चुनाव में आने वाला है. दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस ने युवा को उम्मीदवार बनाया है. जबकि भाजपा उम्मीदवार सांसद, महापौर के रूप में निष्क्रिय रहे हैं.
जनता कुछ समय तक भ्रमित हो सकती है. भाजपा उपचुनाव से पहले समाज में जहर घोलने और लोगों का ध्यान भटकाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि किसी भी दल का कितना भी बड़ा गढ़ हो जब जनता के काम न हो तो वह उतना ही बड़ा गड्डा बन जाती है.
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की 10 महीने की सरकार ने छत्तीसगढ़ को बर्बाद कर दिया. नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि जब से भाजपा सरकार आई है लूट-खसोट, हत्या, अनाचार, दंगा जैसे कई काम शुरु हो गए हैं. प्रदेश में अराजकता का माहौल है. जनता का सरकार और पुलिस पर से भरोसा उठ गया है.

error: Content is protected !!