*शहंशाहे छत्तीसगढ़ ग्रामीणस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता लुतरा 2024–25*

*आईसीसी कप लुतरा*🏆

*स्व: मो. इसराइल खान,स्व: बबला सरूता,स्व:रम्हन उईके, स्व: रामानंद पोर्ते, स्व:मनीष शर्मा जी, स्व:बिट्टू जी की स्मृति में…*

अत्यंत हर्ष के साथ आप सभी खिलाड़ी बंधुओ को सूचित किया जाता हैं,कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे ग्राम लुतरा में क्रिकेट प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे आप सभी सादर आमंत्रित हैं…

*मैच प्रारम्भ–21/12/24 (शनिवार)*

*अन्तिम प्रवेश तिथि 18–12–24*

*प्रवेश शुल्क*- *1600/- मात्र*

*प्रथम पुरस्कार- 21001/ रूपये एवं ट्रॉफी 🏆*

*द्वितीय पुरस्कार-11001/रूपये एवं ट्रॉफी 🏆*

*तृतीय पुरस्कार-7001/रूपये एवं ट्रॉफी 🏆*

*चतुर्थ पुरुस्कार–5001/रूपये एवं ट्रॉफी 🏆*

*1.मैन ऑफ दी सीरीज (मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर ) -2000 रूपये एवं ट्रॉफी 🏆*

*2.फाइनल मैच मैन ऑफ दि मैच-1001/ रूपये एवं मेडल🏅*

*3.सेमी फाइनल मैन ऑफ द मैच 501/ रूपये एवं मेडल🏅*

*आकर्षक पुरस्कार-*

*4.मो. इसराइल खान फेयर टीम (अनुशासित टीम) 2001/रूपये एवं कप 🏆*

*5. बेस्ट बैटर 1001/ रूपये एवं कप 🏆*

*6. बेस्ट बॉलर 1001/रूपये एवं कप 🏆*

*7.इमार्जिंक प्लेयर 501/रूपये एवं मेडल🏅*

*8. व्यक्तिगत उच्चतम स्कोरर (एक पारी) 201/ एवं मेडल🏅*

*9. सबसे ज्यादा रन बनाने वाली टीम (एक पारी) 201/एवं मेडल 🏅*

*10.बेस्ट फील्डर 201/ एवं मेडल 🏅*

*11. बेस्ट कीपर 201/रूपये एवं मेडल 🏅*

*12.बेस्ट अंपायर 201/रूपये एवं मेडल🏅*

*13. बेस्ट स्कोरर 201/रूपये एवं मेडल🏅*

*14.बेस्ट कार्यकर्ता 201/रूपये एवं मेडल 🏅*

*15.प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच 51 रूपये और मेडल🏅*

*16. हैट्रिक सिक्स पर 101 रूपये*

*17. हैट्रिक चौका पर 51 रूपये*

*18. हैट्रिक विकेट पर 101 रूपये*

*19. बेस्ट दर्शक 201/रूपये एवं मेडल 🏅*

*नियम व शर्ते:*-

1. प्रत्येक टीमों के खिलाड़ियों को एक पंचायत का होना अनिवार्य हैं केवल उन्हीं टीमों को एंट्री दिया जायेगा जो पहले ग्राम पंचायत थी लेकिन बाद में नगर पंचायत या नगर निगम बन गई है उन टीमों को हमारे यहां के प्रतियोगिता में शामिल किया जायेगा। संदेह की स्थिति में आधार कार्ड व राशन कार्ड चेक किया जायेगा।
2. प्रत्येक मैच टेट्रान बाल से खेला जाएगा।
3. प्रत्येक लीग मैच 08 ओवरों का, सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच 10 ओवरों का खेला जाएगा।
4. जर्क बाल अमान्य होगा और बॉलर को प्रतियोगिता में बॉलिंग करने नहीं दिया जायेगा।
5. किसी भी तरह के विवाद की स्थिति में अम्पायर का फैसला सर्वमान्य एवं समिति का निर्णय अंतिम होगा।
6.सभी टीमों के लिए ड्रेस कोड एवम् जूता अनिवार्य है
7. खेल के दौरान चोट लगने पर खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होगा।
8. मैच फीस शुल्क का 70% राशि एडवांस जमा करने पर ही आपका स्थान सुरक्षित माना जाएगा।
9. सभी टीम के कप्तान समय का विशेष ध्यान देंगे।
10. इस प्रतियोगिता में इंटरनेशनल नियम लागू होंगे बस LBW नियम छोड़कर।
11. केवल 32 टीमों को प्रतियोगिता में लिया जायेगा।

*सम्पर्क सूत्र-*
इस्माइल खान (अध्यक्ष)🏏🏏
(8085620137)
रोहित सिंह 🏏🏏
( 9340828176)
राजेंद्र गंधर्व 🏏🏏
(9685838807)
संजय कैवर्त 🏏🏏
(9340548233)
शकीर खान 🏏🏏
(7869789302)
सफी खान 🏏🏏
(9754456393)
घनश्यान गंधर्व 🏏🏏
(7869543492)
मोनू बेग
(9977507329)

*सौजन्य-ड्रीम इंडिया स्पोर्ट्स क्लब लुतरा* 🏏🏏🏏🏏

*विनीत- समस्त ग्रामवासी लूतरा।

error: Content is protected !!