22 जनवरी को अयोध्या में प्रभु श्री राममंदिर का प्रणप्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोर शोर से!

कलियासोल प्रखंड के कलियासोल पंचायत भवन में भाजपा के सभी नेता गण एक बैठक किया गया!बैठक में सांसदप्रतिनिधि सिमनतो मंडल, गणेश गोराई और कलियासोल मंडल अध्यक्ष सभी मिलकर 17/दिसंबर से कलियासोल मंडल अध्यक्ष से लेकर तमाम भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्त्ता गण बीस पंचायत में प्रभु श्री राम का जो महाप्रसाद को लेकर सभी पंचायत तथा हर घर घर टोला में प्रभु श्री राम का प्रसादी को वितरण के साथ सभी लोगों को एक प्रभु श्री राम की और से अयोध्या आने के लिये एक निमंत्रण कार्ड देंगे और सभी अयोध्या में आकर प्रभु राम प्राण प्रतिष्ठा में भाग लेकर उस अयोध्या के पावन नगरी को भयाभोर करें!प्रभु राम का प्राण प्रतिष्ठा पूर्वाह एग्यारह बजे होगा!

error: Content is protected !!