19 महिलाओं को हुआ सफलपूर्वक बंध्याकरण ऑपरेशन

जमुई [ झाझा ] परिवार नियोजन को लेकर शुक्रवार को रेफरल अस्पताल में एफआरएचएस और जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वाधान में बंध्याकरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग हिस्सों से 21 महिलाओं ने अपना पंजीकरण करवाया जिसमें 19 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया । इस संदर्भ में एफआरएचएस के जिला काॅर्डिनेटर अरूण कुमार ने बताया कि परिवार नियोजन को लेकर यह कैंप आगे भी लगाया जायेगा। रेफरल अस्पताल के प्रबंधक सुभाषचंद्र ने बताया कि परिवार नियोजन को लेकर लगातार क्षेत्र में आशा कार्यकर्ता, एएनएम के द्वारा लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में पहुॅचकर अपना बंध्याकरण ऑपरेशन करवाये। आगे उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से बंध्याकरण करवाने लाभुको को लाभ भी दिया जाता है। वही सभी महिलाओं का सफल बंध्याकरण ऑपरेशन डॉक्टर उमेश कुमार वर्मा के द्वारा किया गया । मौके पर एफआरएसएच के दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, एएनएम मोनिका कुमारी, मनीषा कुमारी, अंशु भारती आदि लोगों मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!