*साइकिल का पैसा खाते में गया या नहीं, यह फार्मुला अपनायेगी सरकार

रांची : झारखंड के करीब 8 लाख स्कूली बच्चों के खाते में साइकिल खरीदने का पैसा गया या नहीं, यह जानने की खातिर 22 दिसम्बर को समीक्षा बैठक की जायेगी, ताकि यह पता चल सके जिलावार कितने स्टूडेंट के खाते में पैसा गया और कितने के खाते में पैसा नहीं गया। खबर है कि करीब 6 लाख स्टूडेंट के खाते में पैसा भेजा जा चुका है, वहीं करीब 2 लाख बच्चों के खाते में 29 दिसम्बर तक पैसा भेज दिया जायेगा। CM हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद पैसा भेजने का काम शुरू कर दिया गया है। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत आयोजित कैंप में स्टूडेंट को साइकिल खरीदने के लिये पैसा दिया जा रहा है। गुजरे तीन साल से छात्र-छात्राओं को न तो साइकिल मिली थी और न ही पैसा दिया गया था। पहले साइकिल बांटने की योजना थी, पर कंपनी चयन नहीं होने के चलते ऐसा नहीं किया जा सका। कल्याण विभाग की तरफ से तीन बार टेंडर निकाला गया, इसके बाद भी बात नहीं बनी तब खाते में पैसा भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है।

error: Content is protected !!