2265 बेटिकट यात्रियों से 8.66 लाख की वसूली*
धनबाद : धनबाद से कोडरमा खंड में धनबाद, गोमो, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में टिकट जांच अभियान चलाया गया। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में हुई जांच के दौरान 232 यात्रियों को पकड़कर 79 हजार 550 रूपए जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही विभिन्न खण्डों में की गई चेकिंग के दौरान 2033 यात्रियों को पकड़कर 07 लाख 87 हजार 605 रूपए की राशि वसूली ग ई। इस अभियान के दौरान बेटिकट, बिना उचित प्राधिकार, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्री शामिल हैं। स्टेशन के अलावा विभिन्न मेल, एक्स्प्रेस ट्रेनों में भी जांच किया गया। मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग के दौरान मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/ टिकट चेकिंग सहित सीटीआई, सीआईटी एवं बड़ी संख्या में टीटीई, आरपीएफ और जीआरपी के जवान मौजूद थे एवं विभिन्न खण्डों में की गई चेकिंग में 138 टिकट चेकिंग कर्मियों एवं आरपीएफ के जवानों को लगाया गया था।