NTPC में 574वीं प्रचालन समन्वय समिति की बैठक का आयोजन*
NTPC में दिनांक 19.12.2023 को 574वीं प्रचालन समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया।. मीटिंग की अध्यक्षता Shri Deepak Kumar, Member Secretary WRPC ने की. इस बैठक में Shri V. Balaji ED (WRLDC), Shri Mahesh M. Mehendale, CGM(WRLDC), Shri Deepak Gawali, SE(WRPC), Shri P K Lone, SE(WRPC), Smt. Sharda Sonwani, Add. CE(SLDC-CG), Smt. Namita Lakra, EE(SLDC-CG), Shri Ghodke Gopichand, EE(MSEDCL), Shri. Pradeep Sachan, CE(SLDC-MP), Shri V Mohan, GM (O&M – NTPC Khargone) ने प्रतिभागिता की . इनके अलावा विद्युत उत्पादन करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधि जिनमें से JNSTPP Nigrie, Sasan Power, RKM Powergen, NCA, Ratan India, Adani Power, DB Power, NPCIL, Lanco Power, NTPC Khargone, NTPC Solapur, NTPC Gadarwara, NTPC Regional Commercial, NTPC Regional OS and MPPGCL भी उपस्थित रहे |
Shri A K Tripathi, GM (BE & RLI) ने सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया एवं Shri Ramanath Pujari, CGM, HoP NTPC Sipat ने अपने स्वागत संबोधन में पावर सेक्टर हित धारकों के सामने आने वाली मुख्य समस्याओं एवं सम्बंधित बिंदुओं पर प्रकाश डाला। इस बैठक में सभी ने अपने विचार रखे। इस बैठक के अंत में मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे Shri Deepak Kumar, Member Secretary WRPC ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।