सड़क हादसे में हुए घायल युवको मिलने पहुंचे पुरेंद्र नारायण, घायलों का स्वास्थ्य की ली जानकारी , जानिए पुरा मामला

आदित्यपुर :बीते सोमवार को सोनारी के साई मंदिर के समीप एक दिल दहला देने वाली घटना घटी थीं. जिसमें आदित्यपुर बाबाकुटी के 8 युवकों में से 6 युवकों का सड़क हादसा में मृत्यु हो गई थीं. वही अन्य दो युवकों का बेहतर ईलाज के लिए टीएमएच हॉस्पिटल एवं स्टील सिटी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था. दोनों घायलों युवकों का नाम रवि शंकर झा और हर्षवर्धन हैं. जिसे देखने आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह अस्पताल पहुंचे घायलों से मिलकर स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं परिजनों से मिलकर बातचीत की.
वही स्टील सिटी नर्सिंग होम में इलाजरत हर्षवर्धन झा के पिता जितेंद्र झा ने जानकारी दी कि कल दाहिने पैर में हुए फ्रैक्चर का डॉक्टर ने सफल ऑपरेशन कर दिया हैं . संभवता 1 से 2 दिनों में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. दुर्घटना में घायल हर्षवर्धन झा वर्तमान में आर्का जैन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस में फाइनल ईयर इंजीनियरिंग के छात्र हैं.
वही टीएमएच में भर्ती रवि शंकर झा के चिकित्सकों से भी पुरेंद्र नारायण सिंह ने बातचीत की. रवि शंकर झा आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में कार्यरत है.
घायलों से मिलने वालों में पुरेंद्र नारायण सिंह के साथ गजेंद्र झा, देव प्रकाश, सावन गुप्ता शामिल थे.

error: Content is protected !!