*उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव करेंगे शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन*

बिलासपुर, 4 जनवरी 2024/उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव कल 5 जनवरी को 67वीं राष्ट्रीय बेसबाल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समापन समारोह बहतराई स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। श्री साव इस अवसर पर विजेता खिलाड़ी एवं टीमों को पुरस्कार वितरण भी करेंगे। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर में 2 से 5 जनवरी तक 17 वर्षीय बालक एवं बालिका बेसबाल प्रतियोगिता का आयेाजन किया गया। इसमें देशभर के लगभग 500 खिलाड़ी एवं प्रशिक्षक शामिल हुए। विशेष अतिथि के रूप में इस अवसर पर विधायक बिल्हा श्री धरमलाल कौशिक, तखतपुर विधायक श्री धरमजीत सिंह, कोटा विधायक श्री अटल श्रीवास्तव एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण चौहान जी मौजूद रहेंगे।

error: Content is protected !!