*शहर के आठ अपार्टमेंटों पर लगा एक-एक लाख रुपए जुर्माना*

*धनबाद :* नगर आयुक्त रविराज शर्मा ने अग्निशामक यंत्र नहीं लगाने पर आठ अपार्टमेंट पर एक-एक लाख रुपए जुर्माना लगाते हुए एक सप्ताह के अंदर नगर निगम के कोष में राशि जमा करने का आदेश दिया.
उन्होंने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 15 मीटर से अधिक और 800 वर्गमीटर में फैले 52 भवन और अपार्टमेंट की जांच की गई. जांच में पाया गया कि आठ अपार्टमेंट व भवन में अग्निशामक यंत्र नहीं लगे हैं. वैसे लोगों पर एक-एक लाख रुपए जुर्माना लगाया गया. शेष 44 भवनों में अग्निशामक यंत्र अधिष्ठापन किया गया. इसके अलावा नगर आयुक्त ने जन्म, मृत्यु शाखा का निरीक्षण किया. लंबित आवेदनों को देखकर सहायक संख्यिकी पदाधिकारी परशुराम से पूछताछ की. उन्होंने कहा कि जितने भी आवेदन पड़े है, सभी का जल्द से जल्द निष्पादन करें.
*इन अपार्टमेंट व भवन पर जुर्माना*

● देव बिहार कॉलोनी अजय कुमार शर्मा.
● एसके खैतान, धनसार
● कुलदीप सिंह, शास्त्रत्त्ी नगर
● सरोज सिन्हा, गणपति अपार्टमेंट,
● शारदा देवी, पंसारी भारती, रेसीडेंसी नाग नगर,
● मेसर्स ट्रिनिटी कन्सट्रक्शन,
● मे0 इंडस्ट्रियल इक्यूमेंट्स आस्था मनमोहन अपार्टमेंट सरायढेला.
● मेसर्स एसीएम बिल्डर्स प्रा0 लि0, निदेशक गिरधारी लाल छापोलिया अन्य.

error: Content is protected !!