झारखंड बड़कागांव में अनु. 01 दांगी जाति का प्रमाण पत्र हो निर्गत : अंबा प्रसाद
बड़कागांव । बड़कागांव प्रखंड क्षेत्र के दांगी जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा था क्योंकि उनके खतियान में कोयरी जाति दर्ज था। मामले को लेकर अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा ने विधायक अंबा प्रसाद से दांगी जाति का प्रमाण पत्र निर्गत कराने हेतु अनुरोध किया था तथा विस्तृत जानकारी लिखित रूप से प्रदान की थी।
बड़कागांव अंचल के दांगी जाति के लोगों का जाति प्रमाण पत्र नहीं बनने से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों व छात्र-छात्राओं को हो रही दिक्कतों से निजात दिलाने के लिए विधायक ने इस संबंध में मुख्य सचिव से बात की तथा अंचल अधिकारी बड़कागांव को भी पत्र लिखकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया।
विधायक ने बताया कि हजारीबाग जिला के बड़कागांव में कोयरी जाति का वर्ष 2010 से तत्कालीन राज्य सरकार के आदेशानुसार दांगी जाति अनु.01 का प्रमाण पत्र निरंतर जारी होते रहा है जिसका खतियान में कोयरी दर्ज है लेकिन कुछ दिनों से जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जा रहा था जिससे विद्यार्थियों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था ।
विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर अब बड़कागांव में दांगी जाति का प्रमाण पत्र भी निर्गत होने लगेगा एवं ग्राम सभा के माध्यम से आवेदित लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा ।