ब्रेकिंग न्यूज़ * राहुल गाँधी के न्याय याञा का छत्तीसगढ़ में आगाज होने पर भव्य स्वागत की तैयारी

*रायपुर छत्तीसगढ़ राधा न्यूज़ चैनल छत्तीसगढ़ आर के सोनी *कांग्रेस कमेटी के प्रदेश संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी अपने 662 किलोमीटर की याञा करके अन्याय और अत्याचार के खिलाफ देश को संदेश देगे कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आंनद शुक्ला ने अपने संबोधन में बताया कि राहुल गाँधी देश की आवाज हैऔर उनकी यह याञा छत्तीसगढ़ में पांच दिनों तक रहकर सात जिलो के सीटों पर अपना प्रभाव दिखायेगा और राहुल गाँधी देश के 100 लोकसभा चुनाव क्षेत्र को अपनी याञा से प्रभावित करेगें। छत्तीसगढ़ में याञा के आगमन की तैयारी की जा रही है और ऐतिहासिक स्वागत किया जायेगा।छत्तीसगढ़ में यह याञा 536 किलोमीटर चलेगी दबे कुचले की आवाज बनकर राहुल गाँधी की की यह याञा अपना प्रभाव दिखायेगी।

error: Content is protected !!