जांजगीर चांपा : ग्यारह फरार वारंटियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता,

जुनैद खान -( संवाददाता ) जांजगीर चांपा : जिले में एक ही दिन में 11 फरार वारंटियों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता, लंबे समय से फरार स्थायी / गिरफ्तारी वारंट की तामीली हेतु जिला पुलिस द्वारा टीम गठित कर जिले में चलाया जा रहा विशेष अभियान नियत पेशी दिनांक पर उपस्थित नही होने से माननीय न्यायालय द्वारा जारी किया गया था वारंट ,वारंटीयों को गिरफ्तार कर संबधित न्यायालयों में पेश किया गया है l

error: Content is protected !!