निजात अभियान के तहत बिजली तार से हुकिंग कर भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण करने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने किया गिरफ्तार | आरोपी के कब्जे से 160 लीटर महुआ शराब कीमती 32000 रूपय जप्त किया गया है। नाम आरोपी 01. जगमोहन मरावी पिता फिरतु राम उम्र 21 साल निवासी सोंठी साजापाली थाना सीपत |
थाना-सीपत
अप.क्र. 53/2024
धारा 34 (2), आब एक्ट
“””””
विवरण :मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे) जिला बिलासपुर द्वारा निजात अभियान के तहत क्षेत्रांतर्गत निशीले पदार्थो का अवैध बिक्री व परिवहन करने वालों के विरूध्द अधिक से अधिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है जिसके परिपालन में अवैध शराब बिक्री/परिवहन करने वालो के उपर सतत् निगाह रहा गया था जो दिनॉक 19.01.2024 को जरिये मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति ग्राम मोहरा डेयरी के आगे नाला किनारे पेड पौधों के बीच झुझाट में बिजली तार से हुकिंग कर भारी मात्रा में अवैध शराब निर्माण कर रहा है जिसकी सूचना श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया ग्रामीण अर्चना झा एवं उप पुलिस अधीक्षक उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मार्ग दर्शन प्राप्त कर मुखबीर के बताये गये स्थान ग्राम मोहरा डेयरी के आगे नाला किनारे जाकर पेड पौधों के बीच में झुंझाट में पता तलाश किया जो एक व्यक्ति बिजली तार से हुकिंग कर इमरसन राड के माध्यम से भारी मात्रा अवैध शराब निर्माण कर रहा था जिसे घेरा बंदी कर पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम जगमोहन मरावी पिता फिरतु राम उम्र 21 साल निवासी सोंठी साजापाली थाना सीपत का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से 80 लीटर क्षमता वाली नीला रंग की दो प्लास्टिक ड्रम डिब्बा में कुल 160 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 32000 रूपये को विधिवत आरोपी के कब्जे से जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी जगमोहन मरावी को आज दिनॉक 20.01.2024 को माननीय है । न्यायालय बिलासपुर में पेश किया गया
उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. नरेश कुमार चौहान के साथ सउनि अभय सत्यार्थी, प्र. प्र.आर. 1102 कौशल प्रसाद, आर. 195 उमाशंकर राठौर, आर. ज्ञानेश्वर यादव, प्रमोद केंवट, दीपक साहू, का सराहनीय योगदान रहा है।