*-अयोध्या श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा शमी पौधा रोपण:*
शमी वृक्ष की पूजा कर भगवान श्रीराम ने लंका विजय का आशीर्वाद लिया था - डॉ पाणिग्राही
दुर्ग /22 जनवरी। आज अयोध्या में श्रीराम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुआ।पूरे देश में भक्तिमय वातावरण ,भजन ,पूजन सहित अनेक कार्यक्रम हो रहे हैं।अभिजीत मुहूर्त में श्रीराम मंदिर प्राणप्रतिष्ठा हुआ।इसी मुहूर्त में इस मंगल अवसर पर ग्रीन केयर सोसायटी इंडिया द्वारा शिवनाथ नदी के पावन तट पर पुराने शिव मंदिर परिसर में पुजारी राजू शर्मा महाराज ,बालकृष्ण थापा सहित दर्शनार्थियों के सहयोग से शमी का पौधा लगाया गया।ग्रीन केयर अध्यक्ष एवम राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज दुर्ग के वरिष्ठ सदस्य डॉ विश्वनाथ पाणिग्राही ने शमी पौधारोपण पश्चात शमी ,( खेजड़ी ), के महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री राम ने शमी वृक्ष की पूजा कर लंका विजय का आशीर्वाद लिया था। हमारा परम सौभाग्य है कि ऐसे महिमामय पवित्र शमी पौधे का हम रोपण कर रहे हैं।इस पौधे का रोपण कर हम लोकमंगल एवम राष्ट्र कल्याण की प्रार्थना करते हैं ।

