*रायपुर मे सम्पन्न हुई प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक बिलासपुर **
*राधा न्यूज़ चैनल छत्तीसगढ़* (आर के सोनी छत्तीसगढ़)लोकसभा जीतने का संकल्प_ आज रायपुर मे छत्तीसगढ़ भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई जिसको संघटन महामंत्री पवन साय ने संबोधित करते हुए 11 की 11 लोकसभा सीटें जीतने का आव्हान किया और कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलवाया,बैठक मे सभी 11 लोकसभा मे व्यापारी सम्मेलन और उसके पश्चात रायपुर मे व्यापारियों का महासम्मेलन कराने का प्रस्ताव पास हुआ,प्रदेश संयोजक लाभचंद बाफना ने कहा की भाजपा कार्यकर्तों की पार्टी है और आने वाले समय मे लोकसभा मे भी व्यापार प्रकोष्ठ की महती भूमिका रहेगी,बैठक मे लाए गए राजनीतिक प्रस्ताव का बिलासपुर के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय मुरारका ने समर्थन किया और सर्वसम्मति से पास किया गया।इस अवसर पर बिलासपुर से प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य संजय मुरारका,जिला संयोजक अरविंद गोयल,मुरारी गुप्ता समेत पूरे प्रदेश से पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।।