नए प्रभारियों की मौजूदगी में अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक आयोजित
रायपुर राधा न्यूज़ चैनल छत्तीसगढ़ (आर के सोनी छत्तीसगढ़)छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग की प्रदेश कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक राजीव भवन,रायपुर में आयोजित की गई जिसमें नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी श्री मोहम्मद गुलाब जी एवं सह प्रभारी श्री रणजीत सिंह बेदी जी विशेष रूप से उपस्थित हुए.।
आज की बैठक की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमीन मेमन ने की.,
बैठक में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष श्री महेंद्र छाबड़ा जी,छत्तीसगढ़ उर्दू अकादमी अध्यक्ष श्री इदरीश गांधी जी भी उपस्थित थे.।
बैठक में प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला अध्यक्ष के साथ ब्लॉक के अध्यक्ष भी शामिल हुए.।
आज की बैठक में मुख्यतः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अल्पसंख्यक विभाग की जिम्मेदारी तय की गई साथ ही छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में अल्पसंख्यक विभाग की क्या भूमिका रहेगी यह भी तय किया गया.।
सम्मानित प्रभारीयो के समक्ष सभी पदाधिकारी ने यकीन दिलाया कि अल्पसंख्यक विभाग भारत जोड़ो न्याय यात्रा में बढ़ चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी लेगा और अल्पसंख्यक विभाग की उपस्तिथि दर्ज कराएंगे.।