झारखंड राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनवार में बच्चों के बीच मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने पाठ्य सामग्री का किया वितरण
बरही प्रखण्ड के राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनवार उर्दू प्रांगण में कुल 220 बच्चों के बीच रबर कटर पेंसिल इंस्ट्रूमेंट बॉक्स का वितरण किया गया। वितरण कार्य धनवार पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद के द्वारा वितरण किया गया। इस दौरान मुखिया राजेन्द्र प्रसाद ने बच्चो से कहा कि प्रत्येक शिक्षक विद्यालयों के बच्चों को निपुण बनाने में अपना योगदान दे रहा है। श्री प्रसाद ने कहा कि शिक्षक का रोल सबसे प्रमुख होता है। एक इंजीनियर पुल बनाएगा तो कुछ नहीं होगा, लेकिन शिक्षक नहीं पढ़ाएंगे तो पूरी पीढ़ी खराब हो जाएगी। बच्चों का स्कूल में सीखना महत्वपूर्ण है। बच्चे एक्टिव टाइम का अधिकांश हिस्सा स्कूल में व्यतीत करते हैं इसलिए स्कूल में सीखना महत्त्वपूर्ण हैं। जब तक टीचर्स पूरी निष्ठा, मेहनत और ईमानदारी से नहीं लगेंगे तब तक गुणवत्ता नहीं बढ़ सकती। हमको बच्चों को सीखने के तरीके को सहज और सरल बनाना होगा। जिसमें विद्यालय के प्रधान शिक्षक तहमीजा तबस्सुम, सहायक शिक्षक अल्ताफ हुसैन, मोहम्मद अफरोज आलम, सीताराम, अमरेंद्र राम, प्रकाश सिंह, वार्ड सदस्य मोहम्मद मंजूर, मोहम्मद मकसूद समेत अन्य ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित थे।