*अमृत काल की नींव का बजट* *बजट को हर वर्ग ने सराहा*
*बताया जन कल्याणकारी और राज्य के विकास को नया आयाम देने वाला*
बिलासपुर, 9 फरवरी 2024/
छत्तीसगढ़ सरकार ने अपने पहले पेपरलेस बजट में प्रदेशवासियों को बड़ी सौगात दी है। बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और किसानों ,महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष प्रावधान किये गये हैं। बिलासपुर वासियों ने बजट को लेकर खुशी जताई है और इसे कल्याणकारी बताते हुए इसे विकास के नए आयाम देने वाला बजट कहा।
बजट में युवाओं के कौशल विकास और उच्च शिक्षा के साथ ही स्वास्थ्य ,पोषण और जनजाति कल्याण के लिए अनेक योजनाओं की घोषणा बजट में की गई है। भूमिहीन, कृषकों, श्रमिकों के लिए अनेक कल्याणकारी योजना की घोषणा बजट में की गई है। प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई जिलों के लिए विशेष कार्य योजना के साथ ही बजट में अनेक ऐसे प्रावधान हैं जिससे हर तबके को लाभ मिले।
बिलासपुर वासियों ने बजट को लेकर खुशी जताते हुए कहा कि बजट में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है।बिलासपुर के सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल अभिजीत त्रिपाठी ने कहा कि रायपुर में IT हब बनने से इस क्षेत्र में लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलेगा और विकास की संभावनाएं बढ़ेगी। छात्रा खुशी भानुशाली ने कृषि के क्षेत्र में सरकार की बजट घोषणा को लेकर कहा कि निश्चित रूप से ये किसानों के लिए काफी फायदेमंद होगी।
गृहिणी नसरीन अली और नम्रता वाजपेई ने कहा कि सरकार ने महिलाओं और बच्चों को ध्यान में रखते हुए बजट में कई प्रावधान किए है जिससे जरूरतमंद परिवारों को इसका लाभ मिलेगा और उनकी आर्थिक स्थिति पोषण व स्वास्थ्य में सुधार होगा। शिक्षा और कृषि के क्षेत्र में किए गए प्रावधानों के लिए छात्रों ने कहा कहा कि सरकार के इस बजट से राज्य उन्नति की ओर अग्रसर होगा और समाज के सभी वर्ग लाभान्वित होंगे।
श्रीमती नम्रता वाजपेयीश्रीमती नम्रता वाजपेयी
श्रीमती नसरीन अली