रोजगार कार्यालय में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प 16 को* *निजी संस्थानों द्वारा 826 पदों पर की जाएगी भर्ती*
बिलासपुर, 14 फरवरी 2024/जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र कोनी में 16 फरवरी को सवेरे 10.30 बजे से शाम 3 बजे तक निःशुल्क प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प में 9 निजी संस्थानों द्वारा रिलेशनशिप मैनेजर, बिजनेस डेवलपमेट मैनेजर, आई.टी.आई. फीटर, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, सिक्युरिटी गार्ड, शहरी ऐजेंट, टाईपिस्ट, मशीन आपेरेटर आदि के 826 पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। इन पदों के लिए आवश्यक योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12वीं, गेजुएट, बी.एस.सी. (कृषि) आदि निर्धारित की गई है। इच्छुक उम्मीदवार अपने दो पासपोर्ट साइज फोटो, आधारकार्ड एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता संबंधी अंकसूची एवं प्रमाण पत्र की मूलप्रति व छायाप्रति के साथ इस कैंप में उपस्थित हो सकते है।