*ग्राम पंचायत लुतरा में अखंड नवधा रामायण का आयोजन आज से प्रारंभ*
बिलासपुर आज दिनांक 18 फरवरी को ग्राम पंचायत लुतरा में अखंड नवधा रामायण का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर कलश यात्रा निकाली गई जिसमें गांव के सभी महिलाएं नवयुवक और गणमान्य नागरिकों ने प्रमुखता से भागीदारी दिखाई उक्त कार्यक्रम में शामिल होकर धार्मिक नवधा रामायण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ग्राम पंचायत लूतरा की बस्ती का गस्त करता हुआ गाजे बाजे के साथ मंगल कलश शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में महिलाएं केशरिया साड़ी में सिर पर मंगल कलश लेकर चल रही थीं। ढोल ताशों की धुन पर नव युवक सहीत लोग भक्ति मय मे झूमते हुए ज्योति कलश यात्रा रामायण स्थल पहुंची। वहीं महिलाऐ जोती कलश को सिर पर विराजित कर कार्यक्रम स्थल पहुंचे। आवरण व दीप प्रज्वलित कार्यक्रम स्थल । मंडप का उद्घाटन पूजा पाठ धार्मिक निष्ठा के साथ किया गया आठ नौ दिवसीय अखंड नवधा रामायण कार्यक्रम मैं पाठक आचार्य पंडित व्यास नारायण मिश्रा जी द्वारा किया जाएगा जो 18 फरवरी से 27 फरवरी तक आयोजित रहेगा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित समिति के अध्यक्ष चंद्रमणि मरावी मानसिंह कोराम संतोष कुमार कैवर्त राघवेंद्र सिह मेरावी देवी श्रीवास सरपंच प्रतिनिधि संतोष गंधर्व सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे