*बढती महंगाई के विरोध मे प्रदर्शन*


02 मार्च 2024 शनिवार प्रातः 10:00 बजे केन्द्र की मोदी सरकार कि विफलताओ एवं गलत नितियों के कारण देश मे बढती महंगाई जैसे खाद्य पदार्थ .सब्जी. पेट्रोल. डीजल. एलपीजी./पीएनजी.की कीमतो मे बेतहाशा वृध्दि के खिलाफ छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष *श्री दीपक बैज जी* रायपुर स्थित शास्त्री बाजार मे सब्जी खरीद कर बढती महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

error: Content is protected !!