*स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए 63 एसएसटी का गठन*

*चुनाव_का_पर्व* *#Desh_ka_Garv* *#Lok_Sabha_Election_2024*

*चुनाव का पर्व, देश का गर्व*

*धनबाद करेगा मतदान*

*वोट डालने जाना है, फ़र्ज़ अपना निभाना है

*29 अप्रैल को की जाएगी अधिसूचना जारी*

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए 63 स्टैटिक सर्विलांस टीम (एसएसटी) का गठन किया है।

इसमें धनबाद, झरिया व बाघमारा में 12 – 12 तथा सिंदरी, निरसा एवं टुंडी विधानसभा क्षेत्र में 9 – 9 टीम तीन शिफ्ट में चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगी।

एसएसटी टीम अपने क्षेत्र में अवैद्य शराब, रिश्वत की वस्तु, भारी मात्रा में नगदी, हथियार एवं गोला-बारूद को लाने एवं ले जाने तथा असामाजिक तत्वों की आवाजाही पर नजर रखेगी। वहीं जांच की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विडियोग्राफी विडीयो सर्विलांस टीम (वीएसटी) करेगी। एसएसटी के वरीय प्रभार में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्रीमती हेमा प्रसाद व अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक नोडल पदाधिकारी रहेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि धनबाद में 29 अप्रैल 2024 को अधिसूचना जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 6 मई, 7 मई को नामांकन पत्रों की स्क्रुटनी तथा 9 मई को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रहेगी। 25 मई 2024 को मतदान, 4 जून को मतगणना तथा 6 जून 2024 को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

error: Content is protected !!