*सहायक निर्वाची पदाधिकारी 42 टुंडी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता (डीसीएलआर) श्री संतोष गुप्ता ने आज पूर्वी टुंडी क्षेत्र का भ्रमण सह निरीक्षण किया।*
*डीसीएलआर ने किया पूर्वी टुंडी का भ्रमण*
इस संबंध में उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मतदान केंद्र, महिला मतदान केंद्र, इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम, वोटर इन्फॉर्मेशन स्लीप वितरण, बूथ पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी, क्रिटिकल बूथ सहित अन्य की तैयारी के संबंध में पूर्वी टुंडी क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान कई बूथों का भ्रमण तथा इंटरमीडिएट स्ट्रॉन्ग रूम का निरीक्षण किया।
साथ ही प्रखंड कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड के अन्य पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की गई। बैठक में लोकसभा चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।