*बेकाबू होकर ट्रेलर पलटा, चार घायल घायलों का सिम्स व अपोलो में इलाज जारी*


सीपत /शुक्रवार को लगरा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कोयले से भरा ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक बच्ची सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया। वहीं, गंभीर रूप से घायल मरीजों को अपोलो में भर्ती कराया गया। मामला सीपत थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने बताया कि जांजगीर जिला के चंगोरी निवासी शिव शंकर शुक्रवार की दोपहर बेटी कृष्णा कुमारी के पैर का इलाज कराने के लिए बिलासपुर आ रहे थे। लगरा पुल के पहले मोड़ के पास एक होटल में नाश्ता करने के लिए रुक गए। उनके साथ आए दो अन्य लोग होटल के बगल में पान ठेला के पास

खड़े थे। इसी बीच सीपत की ओर

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त ट्रेलर और मौके पर जुटी लोगों की भीड़।

से कोयले से भरा ट्रेलर क्रमांक 10 बीपी 9663 तेज गति से बिलासपुर की ओर जा रहा था। मोड़ के पास ट्रेलर अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पलट गई। ट्रेलर ने एक बच्ची, 3 पुरुष सहित बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे सभी घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने वाहन में तोड़फोड़ की। साथ ही कैबिन के अंदर फंसे चालक के साथ मारपीट की।

लोगों की मदद से कोयले में दबे घायलों को निकाला सीपत थाना में पदस्थ प्रधान आरक्षक प्रफुल सिंह ड्यूटी से आ रहे थे। हादसे को देखकर उन्होंने चालक को बचाया और कैबिन से बाहर निकाला। आक्रोशित भीड़ को देखते हुए प्रधान आरक्षक ने सीपत टीआई को फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से कोयले में दबे घायलों को बाहर निकाला।

error: Content is protected !!