*दुर्ग। जिले के धमधा ब्लॉक में डायरिया का प्रकोप*
दुर्ग। जिले के धमधा ब्लॉक में डायरिया का प्रकोप बना हुआ है। धमधा के बाद अहिवारा और मेड़ेसरा गांव के लोग उल्टी-दस्त की चपेट में आ रहे हैं। धमधा, अहिवारा और मेड़ेसरा में पांच दिन में डायरिया के कुल मरीजों की संख्या 213 पहुंच गई है। 24 घंटे में मेड़ेसरा गांव के 70 लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंचे हैं। सोमवार को धमधा में उल्टी-दस्त के 18 नए मरीज और अहिवारा नगर पंचायत क्षेत्र में 24 नए मरीज मिले हैं। यहां डायरिया का प्रमुख कारण पाइपलाइन में लिकेज को माना जा रहा है। जिला महामारी अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे ने बताया, पाइपलाइन से घरों में दूषित पानी पहुंच रहा, इसके चलते लोग डायरिया के शिकार हो रहे।
धमधा, अहिवारा और मेड़ेसरा में पांच दिन में डायरिया के कुल मरीजों की संख्या 213 पहुंच गई है। सरकारी और निजी अस्पतालों को मिलाकर अब तक 92 मरीजों को भर्ती करना पड़ा है। अलग-अलग अस्पतालों से अब तक 49 मरीजों की छुट्टी हो गई है। 37 डायरिया पीड़ित अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। बेहतर उपचार के लिए 6 मरीजों को हॉयर सेंटर रेफर किया गया है।
पानी उबालकर पीएं
– डॉ. सीबीएस बंजारे
जिला महामारी अधिकारी डॉ. सीबीएस बंजारे ने कहा, सोमवार को तीन जगहों से 59 नए मरीज मिले हैं। 26 लोगों का स्थानीय सरकारी अस्पतालों में इलाज चल रहा। लोगों से पानी उबालकर पीने और ओआरएस घोल लेते रहने की अपील की गई है। प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की टीम घरों में जाकर सर्वे कर रही। पीएचई से पानी की जांच कराई गई है। स्थिति अभी नियंत्रण में है।