*सोंठी जंगल में चल रहा है सागौन की कटाई वन विभाग को अब होश आई 16 लट्ठे को जंगल के अं दर नाले में छुपाकर फरार हो गए। सोंठी सर्किल प्रभारी व स्टाफ ने नाले से 16 के कटे हुए लठ्ठे जब्त किया है।*

16 सागौन के लट्ठे किए जब्त

सागौन लट्ठे छिपाकर भागे तस्कर

बिलासपुर वन मंडल के सौंठी जंगल में लकड़ी तस्कर ों ने सागौन के पेड़ को काट दिए, लेकिन लकड़ी को जंगल से बाहर निकालने में सफल नहीं हुए। इसके बाद तस्करों ने सागौन 16 लट्ठे को जंगल के अं दर नाले में छुपाकर फरार हो गए। सोंठी सर्किल प्रभारी व स्टाफ ने नाले से 16 के कटे हुए लठ्ठे जब्त किया है। वन विभाग की टीम तस्करों की तलाश में जुटी है।

सोंठी सर्किल प्रभारी हफीज खान ने बताया कि एक स प्ताह पूर्व सोंठी सर्कल से सागौन की अवैध कटाई पकाने के लिए अपने मुखबिरों को अलर्ट किया गया। इस बीच सूचना मिली कि

सोंठी सर्कल के बिटकुला बीट स्थित नाले में लकड़ ी को छुपाकर रखा गया है। वन विभाग की टीम जंगल में खोजबीन करने मौके पर पह ुंची। नाले में घुसकर जांच करने के बाद 16 सागौन के लट्ठ े बरामद किया गया। सागौन के लट्ठे 2.5 घन मीटर लकड़ी जब्त की गई है। अभी लकड़ी तस्करों के बारे में पता नहीं चल पाया है। विभाग की टीम तस्करों की तलाश में जुटी है। जंगल में सर्च अभियान चलाने पर पता चला कि तस्कर ों ने अलग अलग जगह से सागौन के पेड़ को काटे हैं। इस कार्रवाई में सोठी सर्कल के सभी स्टाफ डिप्टी रेंजर हफीज खान, रविंद्र महिलांगे, वंनरक्षक चंद्रहास तिवारी, वंनरक्षक के बहोरन लाल साहू, व नरक्षक रमेश ठाकुर, वनरक्षक एवं ममता बंजारे वनरक्षक शामिल रहे। बेलगहना सहायक पैकरा ने मंडल बिलासपुर के उपवनम ण्डल कोटा के मंगलवार की निकले थे। मिली कि का अवैध सूचना पर किया। वन तस्करों ने भागने लगे। परता दिखाते हुए सड़क

किनारे चला गया। वहां से पीछे करते हुए

सागौन की लकड़ी काटकर परिवहन करते एक आरोपी हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर। बिलासपुर वन मंडल के

केंदा मुख्य मार्ग से बरपाली मार्ग में गाड़ी ठेठवार पारा बरपारी स्थित कीचड़ मेँ भागने लगे। वनकर्मियों ने दौड़ाकर पीछा किया। 20 फीट नाले के गड्ढे में कूद गया। फिर उसे गड्ढे से

बेलगहना परिक्षेत्र के जंगल से सागौन की लकड़ी क ाटकर पिकअप से अवैध परिवहन करते एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से 8 नग सागौन के लठे जब्त किए गए है। वहीं, दो आरोपी फरार हैं। वन स्टाफ मामले की जांच कर रही है। मार्गदर्शन, अधिकारी निर्देश पर रात 1.30 बजे गश्त में इसी दौरान मुखबिर से सूचना पिकअप वाहन में सागौन लकड़ी रुप से परिवहन किया जा रहा है।

पिकअप की रफ्तार बढ़ाकर ग्राम पहंदा शक्ति घाट पुल के स्टाफ खड़े होकर रोकने का । इस बीच पिकअप चालक ने को रौंदने का प्रयास किया,

बाहर निकालकर हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आरोपी युवक ने अपना नाम धनी राम य ादव बारीअमराव जिला जपीएम निवासी बताया। नाले में कुदने के कारण धीराम को चोट लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं, दो आरोपी फरार हो गए। वन विभाग की टीम फरार आरोपियों की तलाश मॉ है। पिकअप से 8 नग सागौन के लठ्ठ जब्त किया गया है। कुमार पैकरा, परिसर रक्षक कान्हा वर्मा, पंकज साहू, संत कुमार वाकरे की अहम भूमिका रही।

error: Content is protected !!