*बड़े ही शान से निकला बाबा का शाही संदल में झूमे श्रद्धालु, खम्हरिया से निकला जुलूस*
*मजार पाक के गुस्ल में टूट पड़े जायरीन*
बिलासपुर। शहंशाहे छत्तीसगढ़ हुजूर बाबा सैय्यद इंसान अली शाह के 66 वाँ सालाना उर्स पाक के दूसरे दिन लुतरा शरीफ में जायरीनों की भारी भीड़ रही। दोपहर 12:40 बजे मजारे पाक को गुस्ल दिया गया। सलातो सलाम, शिजराखानी के बाद फातेहा की गई। दोपहर में इंतेजामिया कमेटी द्वारा दरगाह के खादिमों का साफा और बेच लगाकर इस्तेकबाल किया गया। दोपहर बाद मशहूर राज बैंड पार्टी बिलासपुर के साथ खम्हरिया के नानी अम्मी साहिबा की दरगाह से भव्य शाही संदल निकाली गई। मुख्य मार्ग से बैंड की धुन पर निकले संदल जुलूस में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। बैंड पार्टी ने ऐसा माहौल बनाया कि जुलुश में शामिल सभी जायरीन झूम उठे। रात 9 बजे प्रवचनकार कटिहार बिहार के मुफ्ती मोइनुद्दीन चतुर्वेदी साहब ने तकरीर पेश की। मुस्लिम धर्मगुरु हजरत अल्लामा सैय्यद राशिद मक्की मियां बयान किया और दुआ की। हजारों की संख्या में जायरीनों ने कमेटी द्वारा चलाये जा रहे शुद्ध शाकाहारी लंगर ग्रहण किए। इस दौरान कमेटी के अध्यक्ष इरशाद अली जिला प्रशासन के प्रशासनिक टीम सक्रिय रूप से संपूर्ण व्यवस्था में लग रहे
*कव्वाल चांद कादरी देंगे आज प्रस्तुति बिलासपुर विधायक अमर होंगे अतिथि, कमेटियों का होगा सम्मान*
उर्स के तीसरे दिन मंगलवार को रात 9:00 बजे अंतराष्ट्रीय कव्वाल चांद अफजाल कादरी अपनी टीम के साथ प्रस्तुति देंगे।कार्यक्रम में विशेष रूप से बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल उपस्थित रहेंगे इसके पहले दोपहर 2 बजे प्रदेश की मुस्लिम तंजीमो का सम्मान किया गया जिसमें प्रदेश के तमाम मुस्लिम तंजीम शिरकत की