*जनौला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*

25 वर्षों से लगातार दिपावली के द्वितीय दिवस पर तमेंर पारा चौक धमधा में श्री विष्णु प्रसाद ताम्रकार के द्वारा दीपावली मिलन पर जनौला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में गंगा, यमुना और गोदावरी दल का गठन किया गया । बुजुर्गों नवयुवको एवं बालक बालिकाओं ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया। आयोजन के द्वारा समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया । प्रदीप ताम्रकार के द्वारा दीपावली उपहार के रूप में मिठाई का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन विमल ताम्रकार के द्वारा किया गया इस अवसर पर राधे ताम्रकार, दशरथ ताम्रकार, पवन देवांगन, दिलीप ताम्रकार, समालिया ताम्रकार, अमरचंद ताम्रकार, डॉ विनय ताम्रकार, अमित ताम्रकार, अरविंद ताम्रकार, प्रकाश ताम्रकार, तरुण ताम्रकार, अंगद ताम्रकार, अंशुल ताम्रकार, शिवम ताम्रकार आदि उपस्थित थे।

error: Content is protected !!