सीपत *पुलिस की फ्लैग मार्च…अपराधियों में खौफ*
सीपत,,,सीपत पुलिस थाना टीम की विजुवल पुलिसिंग एसपी बिलासपुर राजनेश सिंह के निर्देश पर गली मोहल्ले चौक चौराहों में पुलिस की पैदल मार्च निकली l सीपत थाना प्रभारी निलेश कुमार पांडेय दलबल के साथ रोड में शराबी,नशेड़ी, घुमक्कड़ लोगों की जमकर क्लास लगाई l और उन्हे शक्त हिदायत देते चेतावनी दी l सड़क पर स्टंट, तेज रफ्तार बेतहाशा गाड़ी चलाने वालों पर किया गया मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही भी गई l सीपत पुलिस ने धान मंडी,बाजार मंडी चौक,नवाडीह चौक, एनटीपीसी मटेरियल गेट सहित गली मोहल्ले में रात्रि में फ्लैग मार्च कर अपराधियों में खौफ पैदा की l इसमें थाना प्रभारी निलेश कुमार पांडेय, एएसआई दिलीप प्रभाकर, एएसआई धर्मेन्द्र यादव, एएसआई कौशल वस्त्रकार, एएसआई परमेश्वर सिंह राजपूत, महिला आरक्षक कांति मरकाम, प्रकाश जगत, मूरीतराम व अन्य थाना स्टाफ मौजूद थे l