दलहा पोड़ी के सिद्ध मुनि आश्रम में लगती हैं मेला,, कार्तिक *पूर्णिमा में 108 मीटर चढ़ती है लंबी ध्वज*

*लोगो की आस्था का केंद्र दलहा गिरी पर्वत, यहां पर देखने को मिलती है प्रकृति का अदभुत नजारा*

सीपत,,,, जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा विकासखंड ग्राम पड़रिया के दल्हा गिरी पहाड़ की प्राकृतिक नजारा लोगो का आकर्षण का केंद्र बना हुआ है l यहां परमपूज्य गुरुदेव श्री 1008 श्री श्रद्धेय स्वामी जगदेवानंद जी (ब्रह्मलीन) का समाधी स्थित है l हर वर्ष की तरह अगहन मास की पूर्णिमा को झंडारोहण के साथ 72घंटे का विशेष अखण्ड महामंत्र संकीर्तन का आयोजन किया जाता है l यहां पर यज्ञ भूत भावन भोलेनाथ की कृपा एवम परमपूज्य गुरुदेव स्वामी जी की प्ररेणा से विश्व शान्ति एवम जनकल्याणर्थ श्रीसिद्ध मुनि आश्रम में श्री रुद्र महायज्ञ का आयोजन हेतू बैठक 19नवंबर मंगलवार को प्रातः 9बजे आहूत की गई है l जिसमे क्षेत्र के भक्तगण, जनप्रतिनिधीयों की उपस्थिति होंगी l आश्रम में अमृत कुंड है बताया जाता है कि इस कुंड की मीठा पानी बहुत ही स्वादिष्ट और रोग नाशक है l इस आश्रम में मौनी बाबा लगभग 7माह से मौन साधना में लीन है l नागपंचमी में लगती है मेला यहां लाखो लोग यहां आकर प्राकृतिक दर्शन का लाभ लेते है l और दल्हा गिरी पहाड़ के ऊपर में ऊंची चोटी पर लोग जाकर आनंद लेते है l आस पास के भक्तगण कई वर्षो से इसकी सेवा में जिसमे पंडित उमाशंकर गुरुद्वान चंगोरी,सुंदर सिंह पोड़ी, मल्लू (ज्ञानेश्वर दास) सहित इसकी देखरेख में लगे रहते हैं l अगहन मास की लम्बी ध्वजारोहण को देखने लोगो की भीड़ लगी रहती है,और मेले का स्वरूप यहां और आकर्षण का केंद्र बनी रहती है l

error: Content is protected !!