*कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 को*

बिलासपुर, 4 दिसंबर 2024/कृषि मास मीडिया समिति की बैठक 20 दिसंबर को संभागीय संयुक्त संचालक कृषि द्वारा गूगल मीट (https://meet.google.com/hjo-uqgz-xbh) के माध्यम से ऑनलाईन दोपहर 12 बजे आयोजित होगी। बैठक में माह जनवरी 2025 में आकाशवाणी केंद्र, बिलासपुर के माध्यम से किसानवाणी कार्यक्रम के अंतर्गत प्रसारण होने वाले विषय एवं वार्ताकार तय किये जायेंगे।

error: Content is protected !!