ग्राहक की तलाश में लगे थे तभी रायपुर पुलिस ने बोल दिया धावा, होटल ओयो में छापेमार कार्रवाई, हिरोइन समेत दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
They were looking for a customer when Raipur police raided the hotel Oyo and arrested both the accused including heroine

रायपुर : आमानाका पुलिस ने टाटीबंध के एक होटल में छापा मारकर दो लोगों को दबोचा है. पंजाब के गुरदासपुर से आकर यहां ठहरे दोनों आरोपियों के कब्जे से 150 ग्राम हिरोइन (चिट्टा) बरामद की गई है.
यह ड्रग्स कारोबार से जुड़ी एक गंभीर घटना है, और पुलिस का मानना है कि आरोपी यहां ड्रग्स बेचने के लिए आए थे. जिसकी कीमत 15 लाख के आसपास बताई जा रही है. दो दिन पहले भी सरोना इलाके में एक महिला समेत दो लोगों को दबोचा गया था. उनसे 20 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी. इन चारों आरोपियों का संपर्क पंजाब के गुरदासपुर इलाके से पाया गया है.
मुखबिर की खबर पर शनिवार को टाटीबंध में हर्षित टॉवर के बगल में स्थित होटल ओयो में छापेमारी करने की खबर है. पुलिस के मुताबिक आरोपी होटल में कमरा लेकर रुके हुए थे. संभवतः हेरोइन बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे थे. दो दिन पहले जगदीश सिंह पिता महेन्द्र सिंह जाट 25 साल और शीतल राजपूत पति स्व रवि कुमार की गिरफ्तारी की गई थी.

