*अवैध नशा के विरूद्ध बिलासपुर पुलिस की कड़ी कार्यवाही*

*ग्राम बिटकुली और मटियारी में तीन आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं कच्ची महुआ शराब जप्त* *महुआ शराब बनाने की सामग्री भी जप्त* अवैध नशा के विरूद्ध सीपत पुलिस की निरंतर कार्यवाही जारी

आरोपियो को भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

*जप्त शराब*
*कच्ची महुआ शराब 230 लीटर कीमती 69,000 रूपये*

*जप्त गांजा*
*2.200 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 20000 रूपये*

गिरफ्तार आरोपियों का नाम

1. (अवैध कच्ची महुआ शराब 120 लीटर )अजय सारथी पिता उमेंद राम उम्र 32 साल निवासी बिटकुली ,
2.(अवैध कच्ची महुआ शराब 110 लीटर) श्रीमती आनंद कुंवर सारथी पति स्व रमेष सारथी उम्र 35 साल निवासी बिटकुली
3.(अवैध मादक पदार्थ गांजा 2.200 किलो ग्राम )श्रीमती लक्ष्मी बाई मालिया पति ईश्वरी लाल उम्र 36 साल निवासी मटियारी

*जप्त शराब* *कच्ची महुआ शराब 230 लीटर कीमती 69,000 रूपये*

*जप्त गांजा* *2.200 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 22,000 रूपये*

विवरण इस प्रकार है कि अवैध नशा पर लगाम लगाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर के निर्देश पर दिनांक 27.04.2025 को ग्राम बिटकुली में अवैध कच्ची महुआ शराब भारी मात्रा में निमार्ण करने की सूचना पर सीपत थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी के द्वारा सीपत पुलिस की टीम तैयार कर ग्राम बिटकुली में रेड कार्यवाही किया गया जहां 1. अजय सारथी पिता उमेंद राम उम्र 32 साल निवासी बिटकुली से 120 लीटर कच्ची महुआ शराब, 2. श्रीमती आनंद कुंवर सारथी पति स्व रमेश सारथी उम्र 35 साल निवासी बिटकुली से 110 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्ती किया गया है, एवं ग्राम मटियारी में अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने की सूचना पर ग्राम मटियारी में रेड कार्यवाही किया गया जहां श्रीमती लक्ष्मी बाई माल्या पति ईश्वरी लाल उम्र 36 साल निवासी मटियारी में गांजा बिक्री करते पाये जाने से आरोपिया से 2.200 किलो ग्राम गांजा जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है।

उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि शिव सिंह बक्साल, प्र आर परमेष्वर सिंह, जयपाल बंजारे, मनहरण सिंह, कौशल प्रसाद वस्त्रकार, आरक्षक सुभाष मरावी, ज्ञानेश्वर यादव, राजेंद्र साहू, रामचंद्र उईके, प्रकाश जगत एवं म आर प्रियंका मिश्रा का सराहनीय योगदान है।

error: Content is protected !!