होली के पूर्व आज सीपत थाना में शांति समिति की बैठक रखी शांति सौहाद्र के साथ होली मनाने की अपील गई
होली के पूर्व आज सीपत थाना में शांति समिति की बैठक रखी गई।
जिसमें शांति सौहाद्र के साथ होली मनाने की अपील गई । शासन के आदेशानुसार मुखौटा बिक्री पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा।
सीपत थाना प्रभारी हरीश चंद्र टांडेकर व नायब तहसीलदार राहुल कौशिक ने कहा कि कानफोड़ू साइलेंसर हार्न कपड़ा फाड़ना नशे की हालात में तीन सवारी फर्राटे भरना पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। चार पेट्रोलिंग पार्टी गश्त करते हुए लोगों की सेवा में पुलिस के जवान तत्पर रहेंगे। आने जाने वाले राहगीरों को परेशान करने वालो पर हुड़दंगियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की बात कही। शासकीय एवम निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालो की ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की बात बैठक में रखी गई l अवैध शराब एवम शराबियो ,आदतन अपराधियो की धरपकड़ होगी ,होली की संध्या के पूर्व गावों में कोटवारों से मुनादी भी कराई जाने की बात कही l इस दौरान सीपत नायब तहसीलदार राहुल कौशिक थाना प्रभारी सीपत हरीश टांडेकर सीपत प्रेस क्लब के पत्रकार साथी प्रदीप पांडेय रियाज अशरफी हिमांशू गुप्ता सतीश पाण्डेय
शांति समिति बैठक में पहुंचे सीपत क्षेत्र के वारिष्ट नागरिक व जनप्रतिनिधि
एवं मुस्लिम जमात लुतरा के सदर हाजी अब्दुल करीम बेग,ओम गोस्वामी प्रांशु क्षत्री हिंडाडीह सरपंच जितेंद्र लाश्कर लूथरा सरपंच प्रतिनिधि संतोष गंधर्व परसाही सरपंच धनीदास मानिकपुरी भील्मी सरपंच कुशल वर्मा हीरो सोनवानी उपसरपंच संतोष गोयल बसंत अग्रवाल शिवशंकर सिंह छेदीलाल सहायक उप निरीक्षक युगल शर्मा अभय सत्यार्थी,उमाशंकर राठौर बृजमोहन कश्यप,गजेंद्र सिंह राजपूत चंद्रप्रकाश भारद्वाज,शरद साहू धीरज कश्यप सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।