*बदमाशों और सार्वजनिक जगहों पर हुड़दंग व नशा करने वालों की होली होंगी हवालात में.*

बदमाशों और सार्वजनिक जगहों पर हुड़दंग व नशा करने वालों की होली होंगी हवालात में..
बिलासपुर/- होली के दौरान उत्पात मचाने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी तो वही वाहनों में बैठकर हुड़दंग करने वालों पर भी नजर रखी जाएगी,ऐसे लोगों की बाइक जब्त कर ली जाएगी,पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने क्राइम मीटिंग के दौरान सभी थाना प्रभारियों को अतिरिक्त पैट्रोलिंग की व्यवस्था करने कहा है,इसके अलावा लोग शांतिपूर्वक होली मना सकें, इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए हैं..
बता दे आपको पुलिस कप्तान संतोष सिंह ने शुक्रवार की सुबह पुलिस मैदान में पुलिस अधिकारियों और कर्मियों के परेड की सलामी ली,इसके बाद उन्होंने राजपत्रित अधिकारियों और सभी थाना प्रभारियों की बैठक ली,इसमें उन्होंने नारकोटिक्स व साइबर अपराध में कमजोर विवेचना के कारण अपराधियों के न्यायालय से छूट जाने पर नाराजगी जताई,उन्होंने कहा कि अधिकारी ऐसे मामलों की समीक्षा करें,साथ ही विवेचकों के लिए कार्यशाला आयोजन करने के निर्देश दिए हैं,एसपी सिंह ने होली के पूर्व बदमाशों पर लगातार कार्रवाई करने को कहा है,साथ ही सभी थाना और चौकी प्रभारियों को शांति समिति की बैठक लेकर त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील करने के निर्देश दिए हैं,बैठक में एएसपी सिटी राजेंद्र जायसवाल,एएसपी ग्रामीण राहुल देव शर्मा,एएसपी गरिमा द्विवेदी,एएसपी ट्रैफिक रोहित बघेल समेत सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी मौजूद रहे…
जमानत कराई जाएगी निरस्त
कप्तान संतोष सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि जमीन और कोयले की अफरा-तफरी करने वालों पर पुलिस नजर रखे,उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को ऐसे लोगों के मामले सामने आते ही तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं,आदतन बदमाश और अपराधियों के नए मामले सामने आते ही कड़ी कार्रवाई करने को कहा,साथ ही पुराने अपराध में न्यायालय से मिली जमानत को अपील करके निरस्त कराए जाए..
किराएदारों और बाहर से आए लोगों की होगी जांच
पुलिस कप्तान ने कहा कि जिले में अपराध के ग्राफ को कम करने के लिए फेरी वाले,बाहर से आए कामगारों और किराएदारों की नियमित जांच होनी चाहिए,कप्तान सिंह ने इसके लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं,साथ ही दूसरे विभागों के समन्वय से सड़क सुरक्षा,यातायात नियंत्रण के प्रयास करने को कहा,उन्होंने छोटे-छोटे उपाय से यातायात को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं..

